Search This Blog

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

Friday, June 25, 2021

ओ मेरी फाइल!

ओ मेरी फाइल! 

सब कुछ ऑनलाइन 

तू अब भी दबी-पड़ी कहाँ? 

ढूँढू मैं तुझे यहाँ-वहां!


आलतू-फालतू नोटिस हज़ार 

मार रहे टक्कर  

कभी इधर, कभी उधर 

कभी यहाँ, कभी वहां 


ये काम की फाइल्स 

गुम जाती हैं कहाँ?


7 को EST 

14 तक रजिस्ट्रार ऑफिस 

17 तक वीसी ऑफिस 

और घूमके फिर EST ?


चक्कर काटे तू कहाँ-कहाँ ?

घूमके सुना फिर से वीसी ऑफिस!

वहाँ एक के बाद एक कहे 

मैडम हम तो छुट्टी पे हैं!


पता नहीं कौन-सी छुट्टी पे हैं? 

या  तीसरी कोरोना छुट्टी की 

तैयारी रही जोर मार?

फाइल्स! ओ फाइल्स !


ओ मेरी फाइल! 

सब कुछ ऑनलाइन 

तू अब भी दबी-पड़ी कहाँ? 

ढूँढू मैं तुझे यहाँ-वहां!

No comments:

Post a Comment