Search This Blog

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

Sunday, June 20, 2021

न मैं गुम हूँ

न मैं गुम हूँ 

न कहीं बाहर  

न हूँ अंदर 

न बीच मझधार  


त्यागपत्र  दे चुकी, पर -  

शायद मंज़ूर नहीं हुआ है 

आ रही हैं मेल, मैडम, 

प्रैक्टिकल करवा लो! 


धंधे में नहीं हूँ! 

शिक्षा धवस्त है 

शिक्षक कहाँ हैं?

मुँह पे पट्टी हैं!


शायद छुट्टी पे हूँ 

कुछ महीने की 

थोड़ी लिखा-पढ़ी में हूँ 

थोड़े सोच-विचार में हुँ 


पढ़े-लिखे गँवारों से थोड़ा दूर 

पढ़े-लिखे भेड़ियों  के सांग में, 

उलझे हुए, नासमझ या अनपढ़

- आम आदमी से थोड़ा संवाद में हूँ! 

No comments:

Post a Comment