Search This Blog

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

Saturday, May 21, 2022

ज़मीन कैसी-कैसी?

 ज़मीन थोड़ी-सी 

थमी थोड़ी-सी 

अटकी थोड़ी-सी 

खटकी थोड़ी-सी 

उड़ती थोड़ी-सी 

रुकी-रुकी-सी 

चली ये कहाँ?


रोके से रुकी ना  

रोंदे से झुकी ना 

भगाये से हिली ना 

अंधड़ बन चली जब 

इंसान की अकड़ के भर्म पे 

लगी पानी में आग जैसे     

दिखाए ये भी जाने रंग कैसे-कैसे?

No comments:

Post a Comment