प्रयोगों ने नोंच-खोंच डाले वो भोले-भाले चेहरे उजले
दिल पवित्रका के दुहाई वाले
गुज़ार डाले कैसे-कैसे खदानों से
खून से लथपथ वारों से, हथियारों से
चीखों से भरे शमशानों से, विरानों से
सत्ताओं की मदहोशी वालों ने
इधर वालों ने और उधर वालों ने
राज-पथों की सलामी वालों ने
ज़ाहिल-गवांरूँ बाबा भेषधारियों ने
पढ़े-लिखे मगर बाज़ारू चालबाजों ने
फाइलों में दम-घोंटु तानो-बानो ने
प्रयोगों ने नोंच-खोंच डाले
वो भोले-भाले चेहरे उजले
दिल पवित्रका के दुहाई वाले
गुज़ार डाले कैसे-कैसे खदानों से
खून से लथपथ वारों से, हथियारों से
चीखों से भरे शमशानों से, विरानों से
No comments:
Post a Comment