Search This Blog

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

Sunday, November 14, 2021

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

किसी को  जेल से बाहर जाना हो 

किसी को जेल में भिझवाना हो 

किसी से हो खुंदक बड़ी 

कैसे भी काबू में ना आता/ती  हो 

विपदा आन पड़ी हो भारी 

उसी को "मैडिकल-इमरजेंसी" लगा दो  


आज की राजनीती के सर्क में 

भाड़े के टटूओं की भी जरुरत कहाँ? 

अनपढ़, गँवार, लाचार, बेरोजगार  

जंग लगाए दिमाग लिए घुमते   

आदमी के खोल में --

भेजे से पैदल, चलती-फिरती मशीन जैसे 

नादान, नासमझ लोग कहाँ काम आएंगे


हर एक दौर की, हर एक जगह की 

अपनी बीमारी हैं, अपने झमेलें हैं 

अपना रहन-सहन, अपना खान-पान है 

और अपनी ही तरह की हैं परेशानियाँ 

कुछ प्राकृतिक हैं, मगर 

बहुत कुछ के पीछे उस दौर की राजनीती है


जितना ज्यादा मशीनी दौर बढ़ा है 

जितनी ज्यादा तकनीक बढ़ी है 

उतने ही ज्यादा उसके खतरे बढ़े हैं 

जितनी ज्यादा परख बिमारियों की बढ़ी है 

उतने ही ज्यादा उन्हें पनपाने के खतरे बढ़े हैं 

उससे भी ज्यादा खतरनाक 

हर एक दौर की अपनी राजनितिक बीमारियां हैं 

जिनके कीटाणु, कीड़े नकली, कोड मात्र हैं 

और खतरे? असली हैं! हालांकि हैं वो भी कोड ही!

और इलाज के तरीके, दवाईयाँ? वो भी कोड, सर्कष के!


दौर कल भी वो थे 

"जो दिखता है, वो होता नहीं 

और जो होता है, वो दिखता नहीं "

जब आम जनता को वो दिखने लग जाए 

तो समझो, ये सब पुराना हो चुका है 

जो अब चल रहा है 

इस दौर की खबर भी आगे आते-आते आएगी 


जो शायद खोल पायेगी जालों-जंजालों को 

आज के वक़्त के कैसे-कैसे घोटालों को 

कौन-सी इमरजेंसी कब कहाँ और 

कैसे-कैसे लगी 

और उन्हें लगाने के लिए क्या-क्या प्रयोग हुआ! 


कहाँ बुजुर्ग, कैसे-कैसे निपटा दिए गए 

कहाँ धरे गए, जवान कैसे-कैसे

किस दौर की, किस-किस बीमारी के नाम पे? 

कहाँ बच्चे पैदा हुए और कहाँ नहीं होंगे 

होंगे तो कितने होंगे? किस दिन, महीने होंगे?

कैसे होंगे और कब तक निगरानी में होंगे 

कब अपने घर जा पाएंगे या नहीं जाएंगे

कब तक रहेंगे शीशों की आन-बान में वो 

फिर पीलिया कब होगा और 

कब तक लाइट की निगरानी में होंगे! 


हाँ! खासमखास के ही नहीं 

आम आदमी की जिंदगी के उतार-चढ़ाव 

पैदाईस, जीवन-मरण, बीमारी, एक्सीडेंट 

अपने-अपने दौर के कारनामे दिखाते हैं  

राजनीती के रंगो की, ढंगो की गाथा गाते हैं  

राजनीति के सर्कष की उठापटक के 

खेल बताते हैं 

मशीनी युग के, मशीनी गुर बताते हैं

बस ज़रा-सा, आँखों-कानो के साथ-साथ 

जो भेझा भी खोल लें हम!


Without using your mind you are nothing more than a machine or puppet which can be remote controlled in so-many forms. Hardly matter then you are literate or illeterate.  

Saturday, November 6, 2021

जूतम-जूतां, अर लठम-लठाँ!

 कुछ अंडी मानस जूतम-जूतां , अर लठम-लठाँ  होरे 

यो तो बामन है जी 

ना जी नीची जात स (SC, BC) 

झूठ बोलें हैं जी जाट स  

ना जी राजपूत स 

कुछ पढ़े लिखे सूट-बूट साहब बी पहुंचगे 

बोले टेस्ट करांगे 


दोनों साइड के पढ़े लिखे लागे ड़न--

 गोबर का गणेश 

धतूरे का शिव, ज़हर का साँप  

दूध की दही, मंगल का अमंगल 

काल का महाकाल, शनि का प्रसाद 

बलि का बजरंग, माता का जगराता 

हिन्दुआ के मंदिर, मुस्लमाना की मस्जिद 

सिखां  के गुरूद्वारे, अंगरेजां के गिरिजाघर 


एक ने बीच मैं रोका 

इसे के टैस्ट होगे अक इतना कुछ घड़ना पड़गा ?

अर पढ़े लिख्यां  का इन सब ते के काम?


यो ईब थाम सोचो के पढ़े लिखयां का इन सब ते के काम हो सके स?

नहीं तो मैं आगे बताऊँ?

Friday, November 5, 2021

शुभ-अशुभ का सत्यानाश!

 शुभ-अशुभ का सत्यानाश! 

क्या कायरों का यही है इलाज़? 

वो झुण्ड बनाकर वॉर करते हैं 
झुण्ड बनाकर अत्याचार करते हैं
साहबों की सलामी वाले लोग 
सुबह-शयाम, दिन-रात 
बकबक करने वाले लोग 
इतने असाहय और कायर लोग!? 

अरे झुण्ड वालो! 
सुबह-श्याम, दिन-रात, बकबक वालो
झूठ को सच, सच को झूठ बनाने वालो  
झुण्ड बनाकर, प्रदुषण का, पटाखों का 
इलाज न कर पाने वालो 
तुम्हे ज़ाहिल-गँवार कहूं या गुंडे-मवाली?
ये असाहय होने का चोला उतारो 
और रच डालो कोई नया काण्ड
 कोई नया ईलाज!  


ETHICS!

(Pic taken from internet)

Not for everyone to understand. As most do not know who are these bhands and bakbak log and what kinda pollution and crackers they are crying!

By the way what's this shubh and ashubh? Politics influence and decide that. Then be it our fests or any other such occassion. I stopped celebrating bhands decided poisionous shubh-ashubh. My fests, my shubh-ashubh will be my decision and my choice!
This is known as "Cancel Enforced Shubh-Ashubh!"