आओ जासूस-जासूस खेलें आओ करें चिंदीयाँ-चिंदीयाँ चलो शुरू हो जाओ
Receivers, Transmitters
GPS trackers
लगा दो गुंडे पीछे
टंकी-पाइप से पनडुबईयाँ चलाओ
या लाइट्स में फिट करो कैमरे
शुरू करो चीड़-फाड़
पुर्जा-पुर्जा कर डालो
काट डालो शरीर को
tit-bit-pit में
"Deja-vu" चलने दो
कॅमरा ड्रोन्स घूमाओ या Stratobus
24-घंटे लाइफ लिव-ऑन करो
Mobiles, laptops, projectors पे
सलामत ना रह जाए
इंच भर भी कहीं कोई
बाल-बाल उधेड़ डालो
ओपन हार्ट सर्जरी करो
करो दिमाग़ के टुकड़े-टुकड़े
सारा का सारा कॉल
और इंटरनेट डाटा
शब्द-शब्द उधेड़ डालो
बाल की खाल शायद
यूँ ही तो निकलती है
बहने दो लावा सा खून
उतरने दो जलेबियाँ
यूरिन वाला म्यूज़िक सूनाओ
बना डालो ज़िंदा लाश
या बाकी है अभी कुछ?
Files रोक डालो यहाँ-वहाँ
सप्लाइ वॉटर में डलवओ मल-मुतर
माली, स्वीपर सब भगा डालो
एक कदम ना हिलने डुलने दो
जड़ कर डालो, खाक कर डालो
घर-परिवार, रिस्ते-नाते
दोस्त, सहकर्मी-स्टूडेंट्स
पर्सनल-प्रोफेशनल रेकॉर्ड
सब तहस-नहस कर डालो
इतनी चिंदीयाँ कर डालो
जो कोई जोड़ना भी चाहे
तो जुड़ेंगी भला वो कैसे
जल्दी से कूच कर जाओ
हो जाने दो यहाँ खाक
आख़िर पता तो चले
क्या होती हैं कुर्शियाँ
क्या होती है वर्दियाँ
सत्ता का नशा
सितारों का अहम
और
आम-आदमी का वहम?
No comments:
Post a Comment