Search This Blog

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

Monday, September 27, 2021

मदारी सी बीमारियाँ!

 आजकल जो दुनिया दिखती है 

वो कुछ-कुछ, ऐसी-सी लगती है 

किन शब्दों का जोड़-तोड़ हुआ 

और किन नंबरों की हेरा-फेरी 

और लो घडी गयी एक बीमारी! 

या शायद महामारी! 


कब कहाँ dengu आया 

कब कहाँ malaria 

कब कौन-कौन सा cancer बढ़ा 

कब कहाँ-कहाँ बढ़ने लगा diabetes

कब आ गयी ये माता रानी (small pox)!


कब और कहाँ-कहाँ बढ़ी 

पथरी की शिकायतें 

कब किसे कहाँ-कहाँ मिला kidney stone 

कब दिख गया किस्में gall bladder 

कहाँ का diagnosis कहाँ की pathology 

भाड़ में गया molecular analysis 

मदारी-से खेलों की हैं, मदारी-सी बीमारियाँ! 


भांड मीडिया और पॉलिटिशंस हैं विषाणु इनके 

यही origin, यही propagator, यही causing agent 

इनकी बिमारियों की बक-बक पर लगा दो रोक 

जैसे ही प्रचार-प्रसार खत्म वैसे ही बिमारी भी खत्म!