Search This Blog

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

Friday, May 3, 2019

मेरा अपना एक अस्तित्व है

 मैं नंबरों का खेल नही हूँ

कि जब चाहे जिस नंबर पे 
चाहे उछाल दोगे या पटक दोगे
मैं तुम्हारी सतरंज की बाज़ी भी नही हूँ
कि जब चाहे, जहाँ चाहे चल दोगे, मार दोगे

मेरा अपना एक अस्तित्व है
मेरी ज़िंदगी कोई तुम्हारे खेल का मोहरा नही
कि
जैसे चाहे, मुझे बिन बताए, मेरी मर्ज़ी के खिलाफ़
खेलोगे और चुपचाप निकल लोगे?