मुर्दा को करदो ज़िंदा
ज़िंदा को बना दो मुर्दा
दफ़न किये हुओ को ले आओ
ज़िंदा सामने को करदो दफ़न
पानी में कागज़ी जहाज़ चलाओ
या हवा में चाहे जैसे उड़ाओ
जिसे चाहे बहला लो
जिसे चाहे सहला लो
जिसको चाहे दो तोड़
जिसको चाहे दो मरोड़
इसकी जगह उसे बिठा दो
उसकी जगह इसे ले आओ
जिसकी चाहे मुच्छे दो मरोड़
जिसका चाहे बैंड बजा दो
पुलिस को मारो चांटा
राजनेताओं को बाटा
वर्दी के उतार दो स्टार
कुर्शियों पे चाहे करो वार
कागज़ी जहाज़ों में सुकून बड़ा है