Search This Blog

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

राजनीती के सर्कष में मैडिकल-इमरजेंसी!

Wednesday, March 27, 2019

कागज़ी जहाज़ों में सुकून बड़ा है

 मुर्दा को करदो ज़िंदा

ज़िंदा को बना दो मुर्दा
दफ़न किये हुओ को ले आओ
ज़िंदा सामने को करदो दफ़न
पानी में कागज़ी जहाज़ चलाओ
या हवा में चाहे जैसे  उड़ाओ

जिसे चाहे बहला लो
जिसे चाहे सहला लो
जिसको चाहे दो तोड़
जिसको चाहे दो मरोड़

इसकी जगह उसे बिठा दो
उसकी जगह इसे ले आओ
जिसकी चाहे मुच्छे दो मरोड़
जिसका चाहे बैंड बजा दो

पुलिस को मारो चांटा
राजनेताओं को बाटा
वर्दी के उतार दो स्टार
कुर्शियों पे चाहे करो वार 
कागज़ी जहाज़ों में सुकून बड़ा है